Gaza War: पश्चिम एशिया में पिछले कई महीनों से जारी संघर्ष खत्म होता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दखल के बाद इस्राइल गाजा संघर्ष को खत्म करने की तैयारी कर रहा है। इस्राइल का कहना है कि वह गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप की योजना के ‘पहले चरण’ को लागू करने की तैयारी कर रहा है।
ट्रंप की योजना लागू करने के लिए नेतन्याहू तैयार
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस्राइल गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के पहले चरण को लागू करने पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि इस्राइल युद्ध समाप्त करने के लिए ट्रंप के साथ पूरी तरह सहयोग करेगा और उनकी योजना के सिद्धांतों के अनुरूप आगे बढ़ेगा।
बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हुआ हमास
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस्राइल को गाजा पर बमबारी रोकने का आदेश दिया था। इससे पहले हमास ने घोषणा की थी कि वह युद्ध समाप्त करने की इस योजना को स्वीकार करता है और 7 अक्टूबर 2023 के हमले में बंधक बनाए गए सभी शेष लोगों को रिहा करने के लिए तैयार है। हमास ने यह भी संकेत दिया कि वह सत्ता अन्य फिलिस्तीनियों को सौंपने को राजी है, लेकिन योजना के कुछ हिस्सों पर फिलिस्तीनी समूहों के बीच और परामर्श की जरूरत होगी। वरिष्ठ हमास नेताओं ने स्वीकार किया कि अब भी बड़े मतभेद मौजूद हैं जिन पर आगे बातचीत की आवश्यकता है।
हमास ने कहा कि वह प्रस्ताव के फॉर्मूला के अनुसार बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, संभवत: इसमें फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है। साथ ही, उसने लंबे समय से अपनाई गई नीति के अनुसार सत्ता को एक राजनीतिक रूप से स्वतंत्र फिलिस्तीनी निकाय को सौंपने की अपनी तत्परता दोहराई। लेकिन गाजा पट्टी के भविष्य और फिलिस्तीनी अधिकारों से जुड़े कुछ पहलुओं पर सभी फिलिस्तीनी समूहों की सर्वसम्मत राय और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए।
‘यह सिर्फ गाजा नहीं, पूरे पश्चिम–एशिया के लिए शांति‘
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के शांति प्रस्ताव को स्वीकार करने के फैसले पर संतोष व्यक्त किया। ट्रंप ने कहा कि यह मुद्दा केवल गाजा की शांति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पश्चिम-एशिया क्षेत्र में लंबे समय से प्रतीक्षित स्थायी शांति की दिशा में एक बड़ा कदम है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हमास के हालिया बयान के आधार पर मुझे विश्वास है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं। इस्राइल को तुरंत गाजा पर बमबारी रोक देनी चाहिए, ताकि बंधकों को सुरक्षित और जल्दी बाहर लाया जा सके। यह केवल गाजा का मामला नहीं है, यह पूरे पश्चिम-एशिया के लिए लंबे समय से चाही गई शांति है। उन्होंने यह भी कहा कि बंधकों की सुरक्षा के लिए फिलहाल स्थिति काफी जोखिमपूर्ण है, इसलिए दोनों पक्षों के बीच शांति प्रक्रिया और विवरणों पर चर्चा जारी है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि हमास के साथ समझौता केवल युद्ध विराम या अस्थायी समाधान नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
हमास को बचे हुए 48 बंधकों को छोड़ना होगा
डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव गाजा में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और बंधकों को वापस लाने का लक्ष्य रखता है। ट्रंप चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो और मंगलवार को हमले की दूसरी वर्षगांठ से पहले दर्जनों बंधकों को सुरक्षित घर लौटाया जाए। इस शांति योजना को इजराइल ने स्वीकार कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वागत भी हुआ है, लेकिन मिस्र और कतर जैसे मुख्य मध्यस्थों ने कहा है कि कुछ बिंदुओं पर और बातचीत की जरूरत है।