लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर सभी 75 जिलों में हाई अलर्ट रहा और शांति पूर्वक नमाज पढ़ी गई। बरेली में पिछले जुमे को हुए बवाल के बाद संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए। डीएम-एसएसपी सड़कों पर उतरे। कल ही दोबारा इंटरनेट बंद कर दिया था। ड्रोन से भी निगरानी की गई।
काशी में कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ATS कमांडो ने मॉक ड्रिल की। कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च करने उतरी। गोंडा में आईजी रेंज ने खुद सड़क पर उतरकर सुरक्षा तैयारियां देखीं।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया था आह्वान
संभल में जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। यहां राया बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद लोग खुद तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां लोगों ने जुमे की नमाज पढ़ी। नमाज खत्म होने के बाद फिर से हथौड़ा-छैनी चलाने लगे। दरअसल, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से 03 अक्टूबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था। हालांकि, बाद में त्योहारों को देखते हुए इसे वापस ले लिया गया था।
बवाल के बाद बरेली में ज्यादा अलर्ट
बरेली में पिछले जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर बवाल हुआ था। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पर हुई एफआईआर के खिलाफ रैली बुलाई थी। प्रशासन ने इसकी परमिशन नहीं दी थी। सख्ती के बावजूद कई जगह बवाल हुआ। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद 2 अक्टूबर को ही इंटरनेट बंद कर दिया गया। पुलिस ने दावा किया था कि बरेली में बवाल करने की साजिश थी। मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा है। बरेली बवाल को लेकर अब तक कुल 10 FIR दर्ज की गईं। 2500 उपद्रवियों में 200 नामजद किए गए। अब तक उपद्रव करने वाले 81 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।
संभल में पहले नमाज पढ़ी, फिर तोड़ने लगे मस्जिद
संभल के राया बुजुर्ग गांव में जहां बीते दिन बुलडोजर चला था, उसी सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई। प्रशासन द्वारा मस्जिद को हटाने के लिए चार दिन का समय दिया गया था। 300 लोगों ने यहां नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने खुद ही मस्जिद की दीवारें तोड़ना शुरू कर दिया।
लखनऊ में पैदल मार्च और तलाशी अभियान
लखनऊ में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट है। प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मस्जिदों पर DCP, ADCP, ACP सहित भारी पुलिस बल मौजूद हैं।
जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार के निर्देश पर शहर के सभी डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। पश्चिमी लखनऊ के संवेदनशील इलाकों चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, हुसैनाबाद और कश्मीरी मोहल्ला में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
प्रतापगढ़ में पैदल गश्त पर निकले एसपी
जुमे की नमाज को लेकर प्रतापगढ़ में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की। एसपी दीपक भूकर के साथ एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा, नगर कोतवाल नीरज यादव, चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह, प्रशांत दुबे ने पीएसी के जवानों के साथ पैदल गश्त की।
देवरिया में मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात
देवरिया में एडीएम जैनेंद्र सिंह और एएसपी आनंद कुमार पांडे ने शहर के अबूबकर नगर स्थित जामा मस्जिद मार्ग पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की। जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट के चलते कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज कराई गई।
कासगंज में फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से निगरानी
कासगंज में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट दिखी। पुलिस ने कस्बे में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा को लेकर पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी कर रही है।
इटावा में CO बोले- जुमा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस अलर्ट
इटावा में दुर्गा पूजन, जुमे की नमाज से पहले शहर में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ अभय नारायण राय के साथ शहर कोतवाल यशवंत सिंह समेत पुलिस बल ने शहर का भ्रमण किया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। फोर्स पूरे जिले में कानून व्यवस्था को लेकर निगरानी कर रही है।
जौनपुर में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज हुई
जौनपुर के अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सीओ सिटी देवेश सिंह शहर कोतवाल विश्वनाथ सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहे। लगातार पुलिस गश्त करती रही।
हरदोई में माहौल शांतिपूर्ण, नमाजी नमाज पढ़कर लौटे
शहर की जामा मस्जिद के बाहर कोतवाली शहर पुलिस मौजूद रही। तमाम मस्जिदों के बाहर भी पुलिस की मुस्तैद दिखी। माहौल शांतिपूर्ण रहा। नमाजी नमाज पढ़ने के बाद अपने घरों और काम पर लौटे।
हापुड़ में एसपी बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें लोग
हापुड़ में जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संभावित संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। गुरुवार देर रात से ही पुलिस बल सक्रिय हो गया था।
शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट और कोतवाली देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी केजी सिंह भी मौजूद रहे। एसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
उन्नाव में अलर्ट, पुलिस फोर्स तैनात
उन्नाव में जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जामा मस्जिद और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है। अजगैन और असोहा थाने की पुलिस भी मौजूद है। कुल 9 इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान 3 इंस्पेक्टर और 8 दरोगाओं ने संभाल रखी है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एसपी जय प्रकाश सिंह स्वयं कर रहे हैं।