एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से फेमस हुए अभिनेता जिबरान खान ने अपने ही कैफे के मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिबरान के बांद्रा स्थित कैफे के मैनेजर अजय सिंह रावत ने कथित तौर पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत के मुताबिक, अजय को कैफे की रोज की कमाई बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने 34.99 लाख रुपए जमा नहीं कर सके। जिबरान को जब यह पता चला तो उन्होंने अपने मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और अजय को पकड़ने की कोशिश भी जारी है। बता दें कि जिबरान का बांद्रा में ‘ग्राउंडेड कैफे’ नाम का कैफे है।
इन फिल्मों में किया काम
जिबरान ने 1999 में फिल्म ‘बड़े दिल वाला’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘रिश्ते’ जैसी फिल्मों में बच्चे का रोल निभाया। उन्हें टीवी सीरियल ‘विष्णु पुराण’ में ध्रुव के रूप में भी देखा गया।
वहीं, जिबरान ने 2024 में फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में लीड रोल प्ले किया। उन्होंने इसमें कॉलेज स्टूडेंट साहिर का रोल किया। जिबरान इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और उनके चार लाख फॉलोअर्स हैं।