उत्तर प्रदेश, राजनीति

‘आई लव मोहम्‍मद’ विवाद: CM योगी बोले- कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो उपद्रवियों को कुचल देंगे, मौलाना शहाबुद्दीन ने कही ये बात

‘आई लव मोहम्‍मद’ विवाद: CM योगी बोले- कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो उपद्रवियों को कुचल देंगे, मौलाना शहाबुद्दीन ने कही ये बात

लखनऊ/बरेली/वाराणसी: उत्‍तर प्रदेश के बरेली और मऊ में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर राज्य सरकार ने अधिकारियों को सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार देर रात सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की। उन्‍होंने कहा, प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार कुचल देगी। दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है। उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वे दोबारा कभी गलती की सोच भी नहीं सकेंगे। कार्रवाई के लिए किसी और समय का इंतजार न करें। यही समय है, सही समय है।

वहीं, लखनऊ के समता मूलक चौराहे पर नई होर्डिंग लगवा दी गई। जिस पर लिखा है- ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’। इसके अलावा बाराबंकी में देर रात ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर फाड़ने पर हंगामा हो गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई और हालात काबू में किया।

मौलाना शहाबुद्दीन बोले- कानून अपने हाथ में न लें

अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, नमाज के बाद जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं नहीं होना चाहिए, किसी भी तरफ नहीं होनी चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पैगम्बर-ए-इस्लाम से मोहब्बत का एकमात्र तरीका यही है कि किसी को भी तकलीफ न पहुंचाएं।

क्योंकि, उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है। इसलिए मैं सभी मुसलमानों से आग्रह करता हूं कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखें, कानून अपने हाथ में न लें। किसी से भी झगड़ा न करें- न पुलिस से, न प्रशासन से… पैगम्बर-ए-इस्लाम ने जो कहा और जो रास्ता दिखाया, उस पर चलें। यही सबसे बड़ी मोहब्बत है।

वाराणसी में आई लव मोहम्मदजुलूस निकालने पर 4 गिरफ्तार

वाराणसी में बिना अनुमति के ‘आई लव मोहम्मद’ का जुलूस निकालने पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं लोहता इलाके में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर के साथ निकले जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगने पर पुलिस ने 12 लोगों पर FIR दर्ज की है।

लखनऊ में आई लव बुलडोजरकी होर्डिंग लगी

यूपी में आई लव मोहम्मद के बवाल के बीच लखनऊ में आई लव बुलडोजर लिखी होर्डिंग लगवा दी गई हैं। BJP नेता अमित त्रिपाठी ने कई सड़कों के किनारे ये होर्डिंग लगवाई हैं। इन पर ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखा है। ये होर्डिंग वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में लगाई गई हैं।

I Love Muhammad विवाद कानपुर से शुरू हुआ था

विवाद कानपुर में 4 सितंबर से शुरू हुआ। बारावफात (ईद मिलाद-उन्नबी) के जुलूस के दौरान एक समूह ने ‘I Love Muhammad’ लिखा एक बैनर/लाइटबोर्ड जुलूस मार्ग पर लगाया। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया।

पुलिस ने बैनर हटाए और 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बाद में विवाद बढ़ गया और कई अन्य शहरों व राज्यों में ‘I Love Muhammad’ के समर्थन में रैलियां, बैनर और पोस्टर लगे। हिंदू समुदाय ने इसके जवाब में “I Love Mahadev/Mahakaal” जैसे बैनर लगाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *