उत्तर प्रदेश, बिजनेस, राजनीति

MSME मंत्री राकेश सचान से मिले IIA के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिनेश गोयल, समस्‍याओं से कराया अवगत

MSME मंत्री राकेश सचान से मिले IIA के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिनेश गोयल, समस्‍याओं से कराया अवगत

नोएडा: इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (IIA) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिनेश गोयल ने शुक्रवार को नोएडा में उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), खादी, हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने व्‍यापार व निवेश संबंधी सुझाव और समस्‍याओं से मंत्री सचान को अवगत कराया। एमएसएमई मंत्री ने सुझावों को ध्‍यानपूर्वक सुना और समाधान का आश्‍वासन दिया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मंत्री राकेश सचान को सुझाव व समस्‍या संबंधी ज्ञापन भी सौंपा।

MSME मंत्री राकेश सचान से मिले IIA के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिनेश गोयल, समस्‍याओं से कराया अवगत

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दूसरे दिन यानी आज केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिनेश गोयल और लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान भारत-रूस बिजनेस डायलॉग को संबोधित किया गया, जिसमें उत्‍तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

MSME मंत्री राकेश सचान से मिले IIA के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिनेश गोयल, समस्‍याओं से कराया अवगत

MSME यूपी की ताकत

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो केवल एक मेला भर नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र और राज्य के विकास को नए क्षितिज से जोड़ने का उपक्रम है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आयोजन से भारत-रूस कारोबारी रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे तथा निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे अधिक 9 मिलियन MSME इकाइयां कार्यरत हैं, जो राज्य की लगभग 15 प्रतिशत आबादी को रोजगार देती हैं। ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना ने स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच दिलाई है।

उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ से अधिक की आबादी वाला विशाल बाजार है, जो निवेशकों को स्थायी अवसर प्रदान करता है। यहां उद्योगों को उत्पादन और उपभोग दोनों स्तर पर मजबूती मिलती है। उन्होंने रूस से आग्रह किया कि अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में सहयोग करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *