नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर की बारिश से मंगलवार को बाढ़ आ गई। अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में मौतें हुई हैं। भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई हिस्सों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया।
शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा रोक दी गई है। कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच ट्रेनों की संख्या घटाई गई है। हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गई हैं।
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से मानसून की विदाई
इधर, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से सोमवार को मानसून विदा हो गया। हालांकि, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बारिश हुई, जबकि कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक राज्य के बाकी हिस्से से भी मानसून विदा हो जाएगा।
कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव, घरों में कैद हुए लोग
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
(Visuals from South Kolkata) pic.twitter.com/NfXgHlzEBr
— ANI (@ANI) September 23, 2025
इंडिगो ने कोलकाता एयरपोर्ट के लिए एडवाइजरी जारी की
कोलकाता में रात भर बारिश के बाद इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, कोलकाता में आज भारी बारिश की आशंका है। इसलिए एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में देरी और यातायात धीमा होने की संभावना है।
एयरलाइन ने कहा कि आसमान पर हमारा कंट्रोल नहीं है। फिर भी ग्राउंड पर आपकी यात्रा सुचारू रखने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अपनी फ्लाइट की स्टेटस जांच लें और थोड़ा जल्दी एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें।
इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में यलो अलर्ट जारी किया है।