नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज शाम 5 बजे देश के नाम संबोधन देंगे। आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं है कि वे किस विषय में बात करेंगे, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वस्तु एंव सेवा कर (GST) की नई दरें लागू होने पर बात कर सकते हैं।
इसके अलावा, देश में शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन के लिए स्वदेशी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील कर सकते हैं, जिसका जिक्र उन्होंने मणिपुर, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश की यात्राओं में भी किया है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के H-1B वीजा की एप्लिकेशन फीस बढ़ाने पर भी बात कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल लाखों भारतीय इसके लिए आवेदन करते हैं। 2024 में 3 लाख से ज्यादा इंडियन्स को यह वीजा मिला था।
पिछला संबोधन ऑपरेशन सिंदूर पर किया था
इससे पहले पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन 12 मई की रात 8 बजे दिया था। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र था। मोदी ने 22 मिनट के संदेश में ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला, पाकिस्तान और आतंकवाद, परमाणु हथियार, सेना, PoK, सीजफायर के हालात, स्वदेशी हथियार, सिंधु जल समझौता, पाकिस्तान से बातचीत, आतंक पर भारत की नीति और नए दौर की जंग जैसे 12 अहम मुद्दों पर भारत का रुख साफ किया था।