उत्तर प्रदेश, राजनीति

पूर्व DGP ने सीएम योगी को भेंट की खुद पर लिखी किताब, यह यूपी पुलिस के अभियानों का भी दस्‍तावेज  

पूर्व DGP ने सीएम योगी को भेंट की खुद पर लिखी किताब, यह यूपी पुलिस के अभियानों का भी दस्‍तावेज  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को अपने जीवन और पुलिस सेवा के अनुभवों पर आधारित पुस्तक ‘THE ENFORCER’ भेंट की। इस किताब को अनिरुद्ध मित्रा ने लिखा है।

इस पुस्तक में प्रशांत कुमार के पुलिस सेवा के सफर, अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर उनकी पहचान और विभिन्न महत्वपूर्ण ऑपरेशनों का उल्लेख किया गया है। डीजीपी रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासकर अपराध और माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के कारण वे सुर्खियों में रहे।

सीएम योगी ने की अनुभवों की सराहना

लखनऊ में शनिवार को मुलाकात के दौरान पूर्व डीजीपी ने सीएम योगी को बताया कि यह किताब सिर्फ उनके जीवन की कहानी नहीं है, बल्कि यूपी पुलिस के उन अभियानों का दस्तावेज भी है, जिसने राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए नई दिशा तय की। सीएम योगी ने पुस्तक भेंट किए जाने पर प्रशांत कुमार का आभार व्यक्त किया और उनके अनुभवों की सराहना की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *