उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, 16 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

यूपी पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, 16 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। गुरुवार को 10 जिलों के पुलिस कप्तानों सहित कुल 16 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस फेरबदल से कई अहम जिलों में नए चेहरे देखने को मिलेंगे। आजमगढ़ के SP हेमराज मीणा, कुशीनगर के SP संतोष मिश्रा और देवरिया के SP विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेज दिया गया है।

नीरज जादौन (SP हरदोई) को अलीगढ़ का नया SP बनाया गया है। अशोक कुमार मीणा (SP सोनभद्र) अब हरदोई के SP होंगे। जयप्रकाश सिंह को उन्नाव की कमान सौंपी गई है। संजीव सुमन (SP अलीगढ़) को देवरिया का SP बनाया गया है। इस तबादले में अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का SP बनाया गया है। अभिषेक वर्मा को हापुड़ में एक अस्पताल पर कार्रवाई के बाद हटाया गया था।

इन जिलों के कप्‍तान बदले

जिन 10 जिलों में नए एसपी नियुक्त किए गए हैं, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और औरैया शामिल हैं।

देखिए ट्रांसफर की लिस्‍ट

यूपी पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, 16 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *