उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम डैशबोर्ड पर बरेली की रैंकिंग में गिरावट, DM ने अधिकारियों से मांगा जवाब

सीएम डैशबोर्ड पर बरेली की रैंकिंग में गिरावट, DM ने अधिकारियों से मांगा जवाब

बरेली: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर बरेली की रैंकिंग में गिरावट आई है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। एनआरएलएम, पंचायत, कौशल विकास, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण और बेसिक शिक्षा विभागों का प्रदर्शन खराब रहा। रिवाल्विंग फंड का वितरण नहीं हो पाया। सामूहिक विवाह योजना में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ।

जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों को समय पर फंड देने के आदेश दिए। उन्होंने 22-23 सितंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। राजस्व वसूली, खनन, कृषि और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली धीमी पाई गई। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतें लंबित मिलीं। स्वामित्व योजना में जिले की उपलब्धि 70 से घटकर 69 प्रतिशत हो गई।

काम में सुधार न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम अविनाश सिंह ने अधिकारियों को चेताया कि काम में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। सभी विभागों को मासिक प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *