Nita Ambani In Kashi Vishwanath Temple: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और अपनी होने वाली बहू राधिका की शादी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. उन्हें गेट नंबर—4 से मंदिर में एंट्री दी गई. इस मौके पर वहां काफी भीड़ मौजूद रही.
नीता अंबानी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “मैंने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इस सुअवसर पर मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं. आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर भगवान के द्वार पर आई हूं.” उन्होंने बताया कि वे 10 साल बाद इस मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "मैं 10 साल पहले यहां आई थी। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला…" https://t.co/bS6TfTvajz pic.twitter.com/cq5ZdyTqbz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
10 साल बाद दर्शन करने आईं काशी
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के अलावा रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं 10 साल बाद यहां आई हूं. यहां का विकास देखकर मुझे खुशी हुई. चीजें काफी बदल गई हैं. अब यहां पर पूरी सुविधाएं हैं.”
#WATCH उत्तर प्रदेश: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "मैंने भगवान शिव की पूजा की। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर भगवान को देने आई हूं। मैं 10 साल बाद यहां आई हूं। यहां का विकास देखकर मुझे खुशी हुई…" pic.twitter.com/gGdXMbrG6g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
गंगा आरती करना मेरा सौभाग्य: नीता
नीता अंबानी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा— “मैंने भगवान से अपने पुत्र और पुत्रवधू के लिए प्रार्थना की. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का अवसर मिला.”