UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कानपुर सहित आसपास के शहरों में अगले तीन दिनों में मानसूनी बारिश की संभावना है। दिन का तापमान अभी 40 डिग्री तक रहेगा। अगले 48 घंटे में प्री मानसूनी बारिश सुबह और शाम के समय ही होने की संभावना है। कानपुर सहित बुंदेलखंड व प्रदेश के दूसरे जिलों में भी मानसूनी बारिश का सिलसिला इसी बीच शुरू हो जाएगा।
सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, जून के इस अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर महीने तक मानसून (UP Weather Update) की अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस बीच ला निना और अल निनो का प्रभाव भी पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में इस बार भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। गंगा और दूसरी नदियों के तराई वाले क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
मानसूनी बारिश तेज धूप से दिलाएगी राहत | UP Weather Update
डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिन में उत्तर पश्चिमी हवाएं बहुत धीमी गति से चल रही हैं। इसकी वजह से अगले दो दिनों तक दोपहर में तेज धूप बनी रहेगी, लेकिन मानसूनी बारिश के साथ धीरे-धीरे तेज धूप धीमी पड़ती जाएगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के पूरे आसार हैं।