Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ हुड़दंगियों की हुड़दंगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। लखनऊ की सड़कों पर फिर हुड़दंग किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फेम बटोरने के लिए करीब 15-20 युवकों ने कार के ऊपर बैठकर और कार की खिड़की से झांककर वीडियो बनाया। इस वीडियो पर गाने भी लगाए गए हैं और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है कि यह कब का है और इसमें दिख रहे लोग कौन हैं?
#राजधानी में खुलेआम हुड़दंग..#लखनऊ में बेखौफ हुड़दंगियों ने ट्रैफिक नियम तोड़े..बीच रोड पर खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल..गोमतीनगर इलाके का का मामला..#Lucknow #TrafficViolation #Gundagardi pic.twitter.com/BD0tTzjbka
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) August 29, 2025
सड़क पर खुलेआम मचाया हुड़दंग
दरअसल, लखनऊ की सड़कों पर हुड़दंगियों के द्वारा जमकर हुड़दंग मचाए जाने का मामला सामने आया है। यहां बीच रोड पर खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रईसजादों ने बाइक सवार तक को निकलने नहीं दिया। इस हुड़दंगई की वजह से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कार सवार रईसजादे खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए। फेम बटोरने के लिए रईसजादों ने बाकायदा रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके का बताया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह वायरल वीडियो कब का है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं और इनकी पहचान की जा रही हैं। लखनऊ पुलिस ने वायरल फुटेज की तफ्तीश तेज कर दी है।