उत्तर प्रदेश, राजनीति

17 जिलों में बाढ़ पर CM Yogi बोले- तत्काल फील्ड में उतरें मंत्री, 13 शहरों में बारिश का अलर्ट

17 जिलों में बाढ़ पर CM Yogi बोले- तत्काल फील्ड में उतरें मंत्री, 13 शहरों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में झमाझम बारिश से गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं। 17 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों को तत्काल अपने जिलों में उतरने को कहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी बढ़-चढ़कर इस काम में भाग लेने और प्रभावित लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखने को कहा।

मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से बुलंदशहर में बाढ़ से नरोरा राजघाट डूब गया है। मंदिर और गांवों में 3 फीट तक पानी भरा है। मेरठ का जायरीन रिहान (22 साल) बुधवार दोपहर गंगनहर में नहाते समय बह गया। यह देख PAC के जवानों ने गंगनहर में छलांग लगा कर युवक का रेस्क्यू किया।

प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्‍तर बढ़ा

प्रयागराज में गंगा और यमुना पिछले दो महीने में चौथी बार उफान पर हैं। निचले इलाकों के करीब 10 हजार घरों में बाढ़ का पानी भर गया है। लोग अपनी गृहस्थी समेटकर पलायन कर रहे हैं। दारागंज, रसूलाबाद, फाफामऊ, झूंसी और अरैल जैसे सभी बड़े श्मशान घाट पूरी तरह डूब गए हैं। घाटों पर जगह न मिलने से लोग सड़कों और ऊंचे स्थानों पर चिताएं जला रहे हैं। 3 से 4 घंटे की वेटिंग चल रही है।

योगी कल वाराणसी में बाढ़ के हालात देखेंगे

गंगा और वरुणा का जलस्तर लगातार बढ़ने से वाराणसी में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। गंगा का जलस्तर 70.86 मीटर दर्ज किया गया। यह वार्निंग लेवल 70.26 मीटर से लगभग 60 सेंटीमीटर अधिक है। जलस्तर हर घंटे करीब 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है। कल शुक्रवार को सीएम योगी वाराणसी पहुंचेंगे। नमो घाट से नाव पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे।

UP के ये 17 जिले बाढ़ से प्रभावित

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, उन्नाव, प्रयागराज और वाराणसी बाढ़ की चपेट में हैं।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि कुल 284 बाढ़ शरणालय सक्रिय हैं, जहां 4,440 लोग अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं और 626 मेडिकल टीमों द्वारा उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। सरकार ने जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए 12,298 क्लोरीन टेबलेट और 4,422 ओआरएस पैकेट वितरित किए हैं। प्रभावित इलाकों में 996 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है, जो लगातार स्थिति पर निगरानी रख रही हैं।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

बलिया, देवरिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, बदायूं, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर और संत कबीर नगर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *