उत्तर प्रदेश, राजनीति

इटावा में शिवपाल यादव बोले- पूजा पाल का भी हाल केशव मौर्य जैसा होगा, अब कभी विधायक नहीं बनेंगी

इटावा में शिवपाल यादव बोले- पूजा पाल का भी हाल केशव मौर्य जैसा होगा, अब कभी विधायक नहीं बनेंगी

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा में स्वतंत्रता दिवस पर जिला सहकारी बैंक में तिरंगा फहराया और इसके बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने पार्टी से निष्‍कासित विधायक पूजा पाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा, पूजा पाल का हाल भी केशव प्रसाद मौर्य जैसा होगा। अब यह कभी दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी। पूजा पाल को पार्टी अनुशासन का पालन करना चाहिए था। गौरतलब है कि सपा ने गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ करने पर पूजा पाल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।

शिवपाल यादव ने सीएम योगी पर अनाप-शनाप और झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले आठ सालों में अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। किसानों की समस्याएं, बिजली संकट, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चारों ओर फैली हुई हैं। प्रदेश को नौकरशाही के भरोसे छोड़ दिया गया है।

PDA वर्ग से घबराती है भाजपा

शिवपाल यादव ने भाजपा पर PDA वर्ग से घबराने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग वोट कटवाने से लेकर राजनीतिक बेईमानी तक कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाले चुनावों में एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और भाजपा की नाकामियों को उजागर करें।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव में बेरोजगारी खत्म करने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने, भ्रष्टाचार मिटाने, काला धन लाने और हर व्यक्ति को 15-15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। ये लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। यूपी के मुख्यमंत्री पहले साल एक घंटा, दूसरे साल 2 घंटे और तीसरे साल 3 घंटे झूठ बोलते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते।

स्मार्ट सिटी को बताया खोखला दावा

इटावा में गंदगी का हाल देख लीजिए। लखनऊ में 2 दिन की बारिश में सड़कों पर गड्ढे और जलभराव हो जाता है। विधानसभा के 5 किलोमीटर क्षेत्र में हालात खराब हैं। हमारी सरकार में बनी चौड़ी सड़कें और लोहिया पथ आज भी मिसाल हैं, लेकिन अब वहां धूल उड़ रही है। पूरे प्रदेश में गंदगी और गड्ढों वाली सड़कें हैं, जिनकी वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। भाजपा केवल चुनाव के वक्त नए-नए झूठ पेश करती है।

सपा महासचिव ने कहा कि 2047 विजन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ खोखले नारे और सपने दिखा रही है। इस विजन पर कोई ठोस योजना नहीं है। जनता अब इनके छलावे को समझ चुकी है। 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी नंबर वन पर होगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

पूजा पाल ने ट्रोलर्स को ट्वीट से दिया जवाब

इटावा में शिवपाल यादव बोले- पूजा पाल का भी हाल केशव मौर्य जैसा होगा, अब कभी विधायक नहीं बनेंगी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *