उत्तर प्रदेश, होम

CM Yogi Janta Darshan: सीएम योगी ने सुनीं फरियादें, अधिकारियों से बोले- किसी भी सूरत में कब्जा बर्दाश्त नहीं

CM Yogi Janta Darshan: सीएम योगी ने सुनीं फरियादें, अधिकारियों से बोले- किसी भी सूरत में कब्जा बर्दाश्त नहीं

CM Yogi Janta Darshan: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (20 जून) को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन लगाया और इस दौरान विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों पीड़ितों ने अपनी पीड़ा सुनाई। सीएम ने हर पीड़ित से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयसीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष व युवाओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार सुबह ही अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ (CM Yogi Janta Darshan) में पहुंचे और हर पीड़ित व्‍यक्ति से मुलाकात की। उन्‍होंने उनकी समस्याओं को सुना, फिर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को समय सीमा के अंदर न्याय मिले। किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में पुलिस की प्रताड़ना से संबंधित शिकायत को सीएम ने गंभीरता से लिया। उन्‍होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित होती रहे।

इलाज के लिए जल्द मुहैया कराई जाए आर्थिक मदद | CM Yogi Janta Darshan

वहीं, इलाज के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर आए पीड़ितों को भी सीएम ने आश्वस्त किया कि कहीं भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जमीन कब्जा की शिकायत पर सख्ती बरतते हुए इस पर अंकुश लगाया जाए। युवाओं ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया, जिस पर उन्हें भी त्वरित समाधान का आश्वासन मिला। सीएम ने सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का भी निर्देश दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *