जोधपुर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के एक और बड़े प्रयास को नाकाम किया है। सोमवार देर रात जोधपुर के खजुआना इलाके में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के जरिए भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सात करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी गई है।
बीएसएफ के आईजी मदनलाल गर्ग ने बताया कि यह खेप सोमवार रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान से एक ड्रोन के जरिए सीमा से लगभग ढाई किलोमीटर अंदर गिराई गई थी। सतर्क बीएसएफ जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस पैकेट को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एंटी ड्रोन सिस्टम से मिली कामयाबी
आईजी गर्ग ने बताया कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजने का प्रयास करता रहता है। खासकर पंजाब, गंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती इलाकों में। लेकिन, हमारे जवान हमेशा उनकी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम भी है, जिससे कई ड्रोन को गिराया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा सुरक्षा में स्थानीय लोगों का सहयोग भी बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी सूचनाओं से कई बार तस्करी की कोशिशों को रोका गया है।
इससे पहले, मार्च में भी बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर बीकानेर से 15 करोड़ रुपये की 3 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इस तरह की लगातार कार्रवाई दिखाती है कि बीएसएफ किस तरह से सीमा पर ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।