उत्तर प्रदेश, राजनीति

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्‍थगित, वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष का चुनाव आयोग तक मार्च शुरू

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्‍थगित, वोटर वेरिफिकेशन पर विपक्ष का चुनाव आयोग तक मार्च शुरू

नई दिल्‍ली: संसद के मानसून सत्र का सोमवार को 16वां दिन है। लोकसभा में प्रश्न काल की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। सांसद सदन में वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाते हुए वेल के पास पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

वहीं, राज्य सभा में जीरो आवर के दौरान विपक्ष ने भी नारेबाजी की। सांसद वोट चोरी बंद करो के नारे लगाते हुए सभापति की आसंदी के पास पहुंच गए। इसके बाद कार्रवाई को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष का मार्च शुरू

विपक्ष के लगभग 300 सांसदों ने मकर द्वार से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है। विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रगान गाया। ये सभी हाथों में ‘वोट बचाओ’ के बैनर लेकर चल रहे हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इंडिया ब्लॉक ने मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी।

मार्च को पुलिस ने रोका, पुलिस से सांसद वेणुगोपाल की बहस हुई

विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को पुलिस ने परिवहन भवन में बैरिकेड लगाकर चुनाव आयोग मुख्यालय की ओर बढ़ने से रोक दिया गया। इस दौरान सांसद वेणुगोपाल की पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई।

विपक्षी सांसदों ने मार्च की शुरुआत राष्ट्रगान से की

संसद के मकर द्वार पर जुटने लगे सांसद

आज पेश हो सकते हैं 3 नए बिल

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज रिवाइज इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर सकती हैं। 31 सदस्यों वाली सिलेक्शन कमेटी की ओर से बदलाव के सुझावों के बाद 8 अगस्त को सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 को वापस ले लिया था।
  • संसदीय समिति ने 21 जुलाई को लोकसभा में रिपोर्ट पेश की थी। कमेटी ने सुझाव दिए थे कि बिल में चीजों को और ज्यादा स्पष्ट और सख्त करना चाहिए। अस्पष्ट चीजों को हटाना और नए कानून को मौजूदा फ्रेमवर्क के साथ जोड़ना चाहिए। सिलेक्शन कमेटी ने 4584 पन्नों की रिपोर्ट में कुल 566 सजेशन और रिकमेंडेशन दिए थे।
  • इनके अलावा राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025 और भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *