उत्तर प्रदेश, राजनीति

अयोध्या समेत पांच जिलों में हो रही तेज बारिश, 51 शहरों में मौसम विभाग का अलर्ट

अयोध्या समेत पांच जिलों में हो रही तेज बारिश, 51 शहरों में मौसम विभाग का अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। रविवार सुबह से अयोध्या, जालौन सहित 5 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। लखनऊ में बादलों की आवाजाही है। बुलंदशहर में 10 फीट लंबा अजगर खंभे पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 50 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।

वहीं, मौसम विभाग ने आज 51 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 26 जिलों में भारी चेतावनी है। 30-40 की स्पीड से हवा चल सकती है। शनिवार को हापुड़ में बारिश में नहा रहे बच्चे पर अचानक बिजली गिर गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

फर्रुखाबाद में 40 गांव बाढ़ की चपेट में

हापुड़ में ही डीएम अभिषेक पांडेय ने गढ़ क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। देर शाम वह 3 फीट पानी से होकर जरूरतमंदों तक पहुंचे। इधर, महोबा में 6 सेकेंड में एक जर्जर मकान ढह गया। जिस वक्त मकान ढहा, वहां कोई नहीं था। फर्रुखाबाद में गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में 40 गांव हैं। शाहजहांपुर और शमशाबाद मार्ग पर 2 फीट पानी भरा हुआ है।अयोध्या में भी सरयू उफान पर है। 18 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

51 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश

देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और बदायूं।

हल्की बारिश

संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *