उत्तर प्रदेश, राजनीति

मेरठ में ड्रोन चोर को लेकर अफवाह फैलाने वाली दो युवतियां गिरफ्तार

मेरठ में ड्रोन चोर को लेकर अफवाह फैलाने वाली दो युवतियां गिरफ्तार

मेरठ: शहर में ड्रोन चोर को लेकर अफवाह फैलाने वाली दो युवतियों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों को थाने से जमानत दे दी। पहली युवती लायवा ब्यूटी पार्लर चलाती है, जबकि दूसरी युवती मीनाक्षी शॉर्ट फिल्मों में काम करती है।

लायवा ने इंस्टाग्राम पर 5 अगस्त को वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह कह रही है कि गाइज रात के 3 बज रहे हैं और हमें मिल चुका है ड्रोन चोर। काफी लोग पकड़ने के लिए उसके पीछे भाग रहे हैं। वो पकड़ा ही जाने वाला है। आप लोग काफी परेशान थे। हम लोग उसे पकड़कर आपके हवाले करेंगे। जरूर कमेंट बॉक्स में बताएं। इसके बाद जागते रहो…गाना बजने लगता है।

युवती लायवा का meerut_twins_454 के नाम से अकाउंट

आरोपी युवती लायवा रसीद नगर में रहती है। वह एमएससी की छात्रा है। साथ में ब्यूटी पार्लर आर्टिस्ट भी है। उसने इंस्टाग्राम पर meerut_twins_454 के नाम से अकाउंट बना रखा है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 74.1K फालोअर्स हैं। उसने 20 लोगों को फॉलो किया है। अब तक उसने 1267 पोस्ट किए हैं। यूट्यूब से उसे सिल्वर बटन मिल चुका है।

दूसरी युवती का मीनाक्षी_रनवीर के नाम से अकाउंट

ड्रोन से जुड़ी अफवाह फैलाने वालों में सरस्वती लोक की रहने वाली मीनाक्षी भी है। वह शार्ट फिल्मों की कलाकार है। हालांकि मीनाक्षी के इंस्टाग्राम पर 1530 ही फालोअर्स हैं। इसमें वह 128 लोगों को फॉलो करती है। अब तक उसने 313 पोस्ट किए हैं।

गणेशपुरी चौकी इंचार्ज ने दी तहरीर

गणेशपुरी के चौकी इंचार्ज हिमांशु भारद्वाज ने ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी है। जिसमें लिखा कि 5 अगस्त को सोशल मीडिया से सूचना मिली कि meerut_twins_454 के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें खत्ता रोड पर रात को ड्रोन आने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है।

इसी सबंध में धारा 353 (1) और 66 डी आईटी एक्ट बनाम इंस्टाग्राम अकाउंट meerut_twins_454 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही लायबा पुत्री मो. यासीन को नोटिस दिया गया है।

पुलिस दोनों का अकाउंट ब्लॉक कराएगी

पुलिस इन वीडियो को ब्लॉक कराने के लिए फेसबुक और यूट्यूब को मेल भेजेगी। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 351 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। इस धारा के अंतर्गत किसी व्यक्ति को जानबूझकर डराने पर दो साल तक की कैद हो सकती है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा, सोशल मीडिया पर 2 युवतियों के खिलाफ ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि खुद को इन्फ्लूएंसर बता रहीं थी। ड्रोन की अफवाह पर पुलिस की नजर है। अब तक 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अभी तक 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष लोगों के सोशल मीडिया के प्रोफाइल खंगाले जा रहे हैं।

ड्रोन उड़ने की किसी भी घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ड्रोन उड़ने की किसी भी घटना की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जो लोग जागरूक हैं, वो इस प्रकार की खबरों पर यकीन नहीं कर रहे हैं। मगर, कुछ शरारती तत्व इसका फायदा उठाकर भ्रांति फैला रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *