बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का छह अगस्त को जनपद आगमन है। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। बुधवार सुबह से ही आम लोगों की आवाजाही पर असर पड़ेगा, क्योंकि पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से सख्त इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भारी और हल्के, दोनों तरह के वाहनों के लिए नए रूट तय कर दिए हैं।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सीएम योगी के कार्यक्रम के दिन कल सुबह 6 बजे से लेकर जब तक कार्यक्रम खत्म नहीं हो जाता, तब तक शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बैन रहेगी। जिन रास्तों से भारी वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा, उनमें परसा खेड़ा, बुखारा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और लालपुर कट जैसे मुख्य प्वाइंट शामिल हैं। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और बदायूं से आने वाले ट्रक और रोडवेज की बड़ी बसों के लिए वैकल्पिक रास्ते तय कर दिए गए हैं, जिससे शहर में कोई जाम या अफरा-तफरी न हो।
सैटेलाइट बस अड्डे से चलेगी हर रोडवेज बस
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज बस अड्डे पर भी बदलाव किया गया है। सोमवार को पुराने रोडवेज बस स्टैंड से कोई भी बस नहीं चलेगी। सारी बसें सैटेलाइट बस अड्डे से रवाना होंगी। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, बदायूं और लखनऊ की ओर जाने वाली सभी बसें झुमका, इन्वर्टिस, विल्वाधाम, फरीदपुर और पटेल चौक के रास्ते सैटेलाइट अड्डे पर पहुंचेंगी।
सिर्फ बड़े वाहन ही नहीं, बल्कि शहर के अंदर चलने वाले चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा जैसे हल्के वाहनों के लिए भी कई रूट बंद कर दिए गए हैं। श्यामतगंज, ईंट पजाया, बिजलीघर तिराहा, अक्षर विहार, कचहरी तिराहा और चौपला पुल जैसे प्वाइंट्स से अब कार्यक्रम स्थल की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को कैंट और दूसरे वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा।
प्रशासन ने की जनता से अपील
सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने आने वाले लोगों की बसों के लिए प्रशासन ने अलग से रूट तय किए हैं। ये बसें 100 फुटा रोड, सूद धर्मकांटा, महादेव पुल और पटेल चौक होते हुए बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट तक पहुंचेंगी। वहां से लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाएंगे। प्रशासन ने जनता से साफ तौर पर अपील की है कि लोग पुलिस और ट्रैफिक विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बंद रास्तों की ओर न जाएं।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन यह सबकुछ मुख्यमंत्री की सुरक्षा और आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अगर लोग सहयोग करें, तो किसी भी तरह की अफरा-तफरी या जाम की स्थिति नहीं बनेगी। इसलिए सभी से अनुरोध है कि 6 अगस्त को सावधानी से यात्रा करें और प्लान बनाते वक्त ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखें।