लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट को अपडेट करने का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 14 अगस्त से प्रदेश भर में घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना और सर्वे शुरू होगा, जो 29 सितंबर तक चलेगा। इस बार 1 जनवरी, 2025 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच उन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां हटाई जाएंगी, जो किसी अन्य पंचायत या नगर निकाय में शामिल हो चुकी हैं। इसी दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और पर्यवेक्षकों को उनका क्षेत्र आवंटित कर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 22 सितंबर तक लिए जाएंगे। इसके बाद 23 से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर इन आवेदनों की जांच करेंगे।
दावों और आपत्तियों के लिए भी तय हुआ समय
जो लोग मतदाता सूची में सुधार या बदलाव कराना चाहते हैं, वे 6 से 12 दिसंबर के बीच दावे और आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। खास बात यह है कि 1 जनवरी, 2026 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं के दावे भी स्वीकार किए जाएंगे। इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण 13 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा और फिर अंतिम सूची तैयार करने के लिए ड्राफ्ट 20 से 23 दिसंबर के बीच जमा होंगे। इसके बाद 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक इन नामों को मूल सूची में जोड़ा जाएगा।
9 से 14 जनवरी के बीच मतदाता केंद्रों को क्रम देने, वार्डों की मैपिंग और अन्य अंतिम तैयारियां पूरी की जाएंगी। इसके बाद 15 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची सार्वजनिक की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि इस पूरी प्रक्रिया में सार्वजनिक अवकाशों के दौरान भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि समय पर कार्य पूरे किए जा सकें। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि समयसीमा में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी।