उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ समेत यूपी के 10 शहरों में जोरदार बारिश, चित्रकूट में बाढ़; कानपुर में धंसी सड़कें  

लखनऊ समेत यूपी के 10 शहरों में जोरदार बारिश, चित्रकूट में बाढ़; कानपुर में धंसी सड़कें  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मानसून जमकर अपना असर दिखा रहा है। शनिवार को लखनऊ और कानपुर सहित 10 शहरों में रुक-रुककर जबरदस्‍त बारिश हो रही है। चित्रकूट में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है। घाट किनारे एक मंजिल तक मकान डूब गए हैं। सड़कों पर 5 से 7 फीट तक पानी भरा है। इसके चलते नाव चलानी पड़ रही है।

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। रामघाट की सभी सीढ़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। तुलसीदास का ऐतिहासिक मंदिर भी जलमग्न हो गया है। घाट किनारे की 100 दुकानें पानी में डूब चुकी हैं। लोगों की कारें और बाइकें डूब गई हैं। स्थानीय लोग और तीर्थयात्री पानी में फंसे हुए हैं। एसपी ने बताया कि लोगों के डूबने भर का पानी सड़कों पर भरा है। दुकानें डूब चुकी हैं। सतना रोड पर एक दिव्या होटल है, जिसमें कुछ पर्यटक फंस गए थे। मुझे जैसे ही सूचना मिली, तो तत्काल उन लोगों को होटल से निकाला गया।

लखनऊ समेत यूपी के 10 शहरों में जोरदार बारिश, चित्रकूट में बाढ़; कानपुर में धंसी सड़कें  

लखनऊ में भी सड़कें बनीं तालाब

लखनऊ में सुबह से तेज बारिश हो रही है। सड़कें तालाब बन गई हैं, जिसमें फंसकर कार और बाइकें बंद हो गईं। लोगों को धक्का देकर बाहर निकालना पड़ा। वाराणसी में भी गंगा उफान पर है। 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती की जगह चौथी बार बदली गई है। अब गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर आरती हो रही है।

कानपुर में बारिश से सड़क धंसने से कारें फंसी

कानपुर में बारिश से जगह-जगह सड़कें धस गई हैं। शास्त्री चौक में सड़क धंसने से एक कार फंस गईं। कार सवार दो लोग सुरक्षित हैं। क्रेन से कार को निकाला गया। यहां थोड़ी दूर पर एक और गाड़ी भी फंस गईं।

लखनऊ समेत यूपी के 10 शहरों में जोरदार बारिश, चित्रकूट में बाढ़; कानपुर में धंसी सड़कें  

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में औरैया, बाराबंकी, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज 60 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

प्रयागराज में गंगा का जलस्तर खतरे से करीब 4 मीटर नीचे   

प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर 80 मीटर के करीब पहुंच चुका है। यहां डेंजर लेवल 84.734 मीटर है, यानी डेंजर लेवल से करीब 4 मीटर नीचे पानी बह रहा है। तटीय इलाके के लोग बाढ़ के खतरे से डर रहे हैं। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया- 80 से ज्यादा बाढ़ चौकियां एक्टिव कर दी गई हैं। 24 घंटे के लिए हमारी टीमें मुस्तैद हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों पर विशेष फोकस है।

लखनऊ समेत यूपी के 10 शहरों में जोरदार बारिश, चित्रकूट में बाढ़; कानपुर में धंसी सड़कें  

अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

  • 13 जुलाई- पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
  • 14 जुलाई- पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
  • 15 जुलाई- यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी है। इसके अलावा, तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

आज 60 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश

बांदा, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फतेहपुर, हमीरपुर और जालौन।

मध्यम बारिश

बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी और कौशांबी।

हल्की बारिश

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), जौनपुर और गाजीपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *