बागपत (बड़ौत): उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चलती ट्रेन में सीट को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आ रहा था। फखरपुर स्टेशन के पास सीट पर बैठने को लेकर उसका आरोपियों से विवाद हो गया। इसके बाद 15 से 20 लोगों ने मिलकर उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा। खेकड़ा स्टेशन के बाद आरोपी ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने युवक के परिजनों को फोन किया। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। युवक को ट्रेन से उतारकर CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक दिल्ली में नौकरी करता था और हर शुक्रवार को दिल्ली से बागपत स्थित घर आता था। पूरी घटना शुक्रवार की है, लेकिन इसका वीडियो आज सामने आया है।
जानिए पूरा मामला
खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी ऋषि यादव का बेटा दीपक (39) दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी की फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह ड्यूटी के बाद दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था। फखरपुर स्टेशन के पास दीपक का सीट पर बैठने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद 15 से 20 लोगों ने उस पर लात-घूसों और बेल्टों से हमला कर दिया। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। आरोपियों ने फखरपुर से खेकड़ा स्टेशन तक, यानी करीब 10 किलोमीटर तक दीपक को पीटा।
ट्रेन में मौजूद एक यात्री दीपक को पहचानता था। उसने दीपक के घरवालों को फोन करके सूचना दी। इसके बाद परिजन तुरंत स्टेशन पहुंचे। तब तक रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। दीपक को पास के CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आरोपी फरार है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
10 दिन पहले चलती ट्रेन से युवक को फेंक दिया था नीचे
इससे घटना के 10 दिन पहले इसी मार्ग पर एक और ट्रेन में सीट विवाद को लेकर भीषण मारपीट हुई थी, जिसमें एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था। उस घटना में 10 से अधिक युवा घायल हुए थे, और हमलावर शराब के नशे में बताए गए थे। ऐसे में अब फिर से ऐसी घटना सामने आने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।