उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में जिला पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी AAP- संजय सिंह

यूपी में जिला पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी AAP- संजय सिंह

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बदतर होती शिक्षा और जर्जर होती स्वास्थ्य व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा और कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य योगी सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं है। सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आप सांसद संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को काशी प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन और शनिवार को काशी प्रांत के ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का एक संकल्प शिविर (प्रशिक्षण शिविर) आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों ही कार्यक्रमों के पीछे आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार का उद्देश्य है, आम आदमी पार्टी घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी। गांव में, बूथ में, ब्लॉक में, विधानसभाओं में कमेटियां बनाकर संगठन का विस्तार करेगी।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य आगामी जिला पंचायत के चुनाव में हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से करने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर योगी जी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाएं क्योंकि इन दोनों ही चुनाव में बहुत बड़े स्तर पर खरीद फरोख्त और भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने कहा कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले अपने समर्थित उम्मीदवारों को उतारेगी।

प्रदेश की बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था पर

प्रदेश की बदतर होती स्वास्थ्य व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि ललितपुर की सीएचसी में वंश गोपाल गुप्ता नाम का एक डॉक्टर दारू पीकर और चड्डी बनियान पहनकर बैठा हुआ है और वहां इलाज के लिए आए होमगार्ड की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है, लेकिन डॉक्टर इलाज के लिए नहीं उठाता है। बदायूं में वेंटिलेटर न चलने की वजह से 35 से 40 बच्चे हर महीने मार रहे हैं कारण है कि पिछले 3 साल से वेंटीलेटर चलाने के लिए कर्मचारी की नियुक्ति हॉस्पिटल नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से मेरे जिले सुल्तानपुर में कागज पर एक्सरे प्रिंट करके दिया जा रहा है, यह हालत उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की है, और आज प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मैं आया हूं। जहां राजा तालाब के इलाके में जिस जयापुर गांव को प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में गोद लिया था, वहां प्राइमरी स्कूल में डाकघर चलाया जा रहा है।

विद्यालयों के मर्जर पर कही ये बात

सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के मर्जर पर बात करते हुए कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि 27000 विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार की रिपोर्ट आई है कि पिछले 6 महीने में लगभग 8 लाख बच्चे कक्षा 5 तक की शिक्षा से दूर हो गए। उन्होंने कहा कि  शिक्षा और स्वास्थ्य योगी सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं है।अब तो योगी जी कह रहे हैं कि हम सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को नहीं मानेंगे, बल्कि हम तो अपनी बुलडोजर नीति चलाएंगे।

सरकार द्वारा नया व्यवस्था को दरकिनार कर बुलडोजर नीति चलाने पर

सांसद संजय सिंह ने कहा कि इसी बनारस में 100-100 साल पुरानी दुकान जिसमें चाची की कचौड़ी की दुकान और पहलवान लस्सी की प्रसिद्ध दुकान है, वह दुकान जमींदोज कर दी गई। मैं पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्री मोदी जी से कि आपका संसदीय क्षेत्र में खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा है, उसकी आप रक्षा नहीं कर पा रहे हैं और आम जनता को हिंदू मुसलमान नाम कि नशे की पुड़िया थमा देते हैं की जो इस में रमे रहो।

सेवा कार्यों के मुद्दे पर

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर महीने सेवा के कार्यों के तहत ऐसे अस्पतालों और स्कूलों का चयन करेगी जो दुर्दशा ग्रस्त है उनको सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाते हुए उन स्थानों की साफ_सफाई का काम करेंगे। इसके अलावा बिजली कटौती के मुद्दे पर अभी 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने एक जबरदस्त आंदोलन किया और आगे भी हम इस बिजली कटौती और बिजली की दरों में बढ़ोतरी के मुद्दे को साथ लेकर जाएंगे और इन मुद्दों पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

सांसद संजय सिंह ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा की काशी प्रांत के इस सम्मेलन में मैं देश के प्रधानमंत्री से एक अपील करना चाहता हूं की कि कृपया विदेश में जाकर देश की बेज्जती करना बंद करें। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका जिसकी 78 सालों में इतनी हैसियत नहीं थी कि वह भारत और पाकिस्तान के मामलों में मध्यस्थता कर सके, उसे अमेरिका को मध्यस्थता करने और चौधराहट देने का गुनाह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस पर कमाल ये है की 14 बार डोनाल्ड ट्रंप कह चुका है कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार बंद करने की धमकी देकर सीजफायर करवाया।

अमेरिका-पाकिस्‍तान और भारत के व्‍यापारिक मुद्दे पर

संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ तो कोई व्यापार नहीं है, जो भी व्यापार है, वह भारत के साथ है और भारत के साथ है तो अडानी के साथ है। यानी अपने दोस्त के व्यापार को बचाने के लिए आपने अपने देश के स्वाभिमान को गिरवी रख दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि ऑपरेशन से दूर अभी जारी है तो मैं पूछना चाहता हूं कि अगर ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो वह चारों आतंकवादी कहां है जिन्होंने हमारी बहनों के मांग के सिंदूर उजाड़े।

सांसद संजय सिंह ने कहा की मोदी जी के मित्र ट्रंप ने कहा मुझे पाकिस्तान से प्यार है और मोदी जी के अंधभक्त कह रहे हैं कि हमको मोदी से प्यार है। तो अब अंध भक्तों को तय करना पड़ेगा कि आप ऐसे आदमी के पीछे खड़े हो, जो भारत के स्वाभिमान की रक्षा नहीं कर पा रहा है और ट्रंप को यह तक नहीं कह पा रहा है कि अगर आप पाकिस्तान से दोस्ती करना चाहते हैं तो हिंदुस्तान से आपकी दोस्ती नहीं चलेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *