Phone Repairs In India: एक तरफ जहां एप्पल अपना कारोबार चीन से शिफ्ट कर भारत ला रही है और तेजी के साथ अपना प्रोडक्शन बढ़ाने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ आईफोन को लेकर भारतीयों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इस दिशा में कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाया गया है. तेजी से आईफोन और लैपटॉप के बढ़ते भारतीय बाजार में एप्पल ने टाटा के साथ डील की है और आईफोन-मैकबुक को रिपेयर का काम टाटा ग्रुप को सौंप दिया है.
एप्पल की तरफ से अब लगातार अपने प्रोडक्ट्स की रिपेयरिंग पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे वक्त पर जब एप्पल भारत में अपना कारोबार बढ़ा रहा है, उसमें टाटा उसका प्रमुख सहयोगी के तौर पर उभर कर सामने आयी है, जो दक्षिण भारत में पहले से ही तीन जगहों पर प्रोडक्शन में लगी हुई है. एक जगह पर तो इसके कुछ पार्ट्स भी बनाए जा रहे हैं.
टाटा संभालेगी आईफोन रिेपेयरिंग का काम
दुनिया के दूसरे स्मार्टफोन के सबसे बड़ा बाजार भारत में जिस तेजी के साथ आईफोन की बिक्री बढ़ी है, उसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साल 2023 में 11 मिलियन फोन यहां पर बेचे गए. साल 2020 में भारतीय बाजार में जहां एपल की हिस्सेदारी महज एक फीसदी थी, तो वहीं तीन साल बाद ये बढ़कर सात फीसदी हो गई. हालांकि, बेसिक रिपेयर के लिए एप्पल का ऑफिशियल सर्विस सेंटर चालू रहेगा.
ज्यादा समस्या आने की स्थिति में टाटा के कर्नाटक में बने फैसिलिटी सेंटर में आईफोन और मैकबुक को रिपेयर किया जाएगा. साइबर मीडिया के वाइस प्रसिडेंट प्रभु राम का कहना है कि यह साझेदारी टाटा में एप्पल के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. ये डील भारत में रिफर्बिश्ड फोन बेचने की एक बुनियाद खड़ा सकती है, जिस तरह का मॉडल अमेरिका में है.
गौरतलब है कि टैरिफ वॉर के बाद एप्पल ने चीन ने अपना कारोबार भारत में शिफ्ट करने का ऐलान किया था. एप्पल की तरफ से कहा गया कि वो चाहते हैं कि अमेरिकी में बिकने वाले अधिकतर फोन का प्रोडक्शन भारत से हो. ऐसे में आने वाले दिनों में ये आईफोन प्रोडक्शन के एक बड़े हब के तौर पर उभरकर सामने आ सकता है.