लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। वाराणसी सहित 11 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए। योगी के खास अफसर शिशिर सिंह का 7 साल बाद तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक बनाया गया है। मोदी के खास अफसर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को योगी का विशेष सचिव बनाया गया है। उनकी जगह वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का डीएम बनाया गया है। सीएम योगी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की पसंद और नापसंद के आधार पर IAS अफसरों को पोस्टिंग मिली है। कामकाज के लिहाज से जिन पर गोयल और संजय प्रसाद की टेढ़ी नजर थी, उन्हें मुख्यधारा के पदों से हटा दिया गया है। इनके करीबियों को अच्छी जगह पोस्टिंग मिली है।
इन IAS अफसरों के हुए ट्रांसफर