चमोली: उत्तराखंड के चमोली में भीषण हिमस्खलन की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चमोली में शुक्रवार दोपहर हिमस्खलन हुआ। इसमें चमोली-बदरीनाथ हाई-वे के निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर दब गए। घटना चमोली के माणा गांव में हुई, यहां हाई-वे का काम चल रहा था। इसी दौरान दोपहर में यहां ग्लेशियर टूट गया। सड़क पर मौजूद मजदूर बर्फ में दब गए। 10 को निकाला जा चुका है।
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं। इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1895388112492355876
बर्फबारी के कारण बचाव कार्य में दिक्कत
वहीं, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कार्यकारी अभियंता सीआर मीना ने बताया कि 57 कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं।
उधर, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन होने से मजदूरों के दबने की सूचना है। एयरफोर्स से मदद मांगी जा रही है। सेना, आईटीबीपी रेस्क्यू में लगी है। एनडीआरएफ की टीम को भी मूव कर दिया गया है। बद्रीनाथ हाईवे के हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध होने से एनडीआरएफ की टीम माणा कैंप तक भी नहीं पहुंच पाई है।