उत्तर प्रदेश, राजनीति, रोजगार

यूपी परिवहन निगम में होगी 5000 महिला परिचालकों की भर्ती, ऐसे मिलेगा रोजगार  

यूपी परिवहन निगम में होगी 5000 महिला परिचालकों की भर्ती, ऐसे मिलेगा रोजगार  

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में करीब 5 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना जरूरी है। या फिर NCC बी प्रमाण पत्र, NSS और स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ CCC प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में अंकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि NCC B प्रमाणपत्र, NSS प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा।

यूपी परिवहन निगम में होगी 5000 महिला परिचालकों की भर्ती, ऐसे मिलेगा रोजगार  

अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले का होगा आयोजन

परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला परिचालक पद पर भर्ती के लिए परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 8 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2025 तक अलग-अलग तारीखों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 11 अप्रैल, 2025 को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़, 15 अप्रैल, 2025 को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज एवं 17 अप्रैल, 2025 को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *