लखनऊ: मेसर्स आरजी मोबिलिटी ने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए एमओयू (MOU) पर साइन किया है। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर की मौजूदगी में परिवहन निगम की ओर से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) और मेसर्स आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच के बीच MOU साइन किया गया।
इस एमओयू के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन राजस्व साझाकरण के आधार पर किया जाएगा। यूपीएसआरटीसी मेसर्स आरजी मोबिलिटी से 2.5 से 2.7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से प्रशासनिक शुल्क लेगा। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि यह बसें मॉडर्न सुविधाओं से लैस होंगी और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पांच मार्गों पर चलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 50 नग इलेक्ट्रिक बसें पांच चयनित मार्गों पर चलेंगी। यह बसें लखनऊ-अयोध्या, कानपुर-प्रयागराज, अयोध्या-वाराणसी, कानपुर-रायबरेली और कानपुर-लखनऊ मार्गों पर चलेंगी। उन्होंने कहा कि यह बसें यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेंगी। साथ ही पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होंगी। मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि चिन्हित रूटों के अनुसार लखनऊ-अयोध्या रूट पर पांच, लखनऊ-कानपुर पर 15, कानपुर-प्रयागराज पर 10, अयोध्या-वाराणसी पर पांच और कानपुर-रायबरेली पर 15 बसें चलेंगी।