उत्तर प्रदेश

दो अक्टूबर को मनाया जाएगा श्रीराम मूर्ति जी का 37वां स्मृति दिवस

दो अक्टूबर को मनाया जाएगा श्री राम मूर्ति जी का 37वां स्मृति दिवस

बरेली: पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी प्रो. एसएम बोस, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) की कुलपति प्रो. लवली शर्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, आजीविका संवर्धन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्रों में सक्रिय संस्था एआरओएच की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. नीलम गुप्ता और रिस्क एंड काम्पलाइनसेज (इंजीनियरिंग सर्विसेज) इनफोसिस लिमिटेड के हेड मनीष कुमार को इस वर्ष राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। यह बात श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने कही।

आदित्य मूर्ति ने बताया कि एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रेरणास्रोत, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद बाबूजी श्रीराम मूर्ति जी ने 37 वर्ष पहले 2 अक्टूबर 1988 को परमधाम प्रस्थान किया था। उनके आदर्शों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए पिता देव मूर्ति जी ने 1990 में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की स्थापना की। जिसके जरिए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जाती हैं। संस्कृति और कला के उत्थान के लिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण दिया जाता है और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है। बाबू जी का 37वां स्मृति दिवस समारोह गुरुवार (दो अक्टूबर) को आयोजित होगा।

मेधावी विद्यार्थियों को बांटी जाएगी छात्रवृत्ति राशि

इस अवसर पर इस बार चार प्रतिभाओं को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रो. एसएम बोस, प्रो. लवली शर्मा, डॉ. नीलम गुप्ता और मनीष कुमार शामिल हैं। श्रीराम मूर्ति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के श्रीराम मूर्ति शतिक प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 11.00 बजे आयोजित होने वाले स्मृति दिवस समारोह में वार्षिक राष्ट्रीय कहानी प्रतियोगिता और वार्षिक अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी शैक्षणिक संस्थानों के मेधावी विद्यार्थियों को 3.5 करोड़ से अधिक राशि की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *