नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून अपना कहर बरपा रहा है। राजस्थान में दो दिन से भारी बारिश जारी है। इससे जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई है। जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई निचले इलाकों में 4-5 फीट तक पानी भर गया है। बूंदी में मेज नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश जारी है। हाथरस में आधे घंटे में 6 इंच पानी बरसा। राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति है। वाराणसी में भी गंगा उफान पर है। 84 घाट पूरी तरह से डूबे हुए हैं। ललितपुर के माताटीला बांध के 18 गेट और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोले गए हैं।
पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है। हिमाचल की 200 और उत्तराखंड की 58 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गई हैं। आज भी दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 2.3 इंच पानी गिरा। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। आज भी 18 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।.
उधमपुर में भारी बारिश से भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश के बाद डुढ़ार नाले के पास भूस्खलन हो गया। इसके कारण धर रोड, जो एक अहम राष्ट्रीय राजमार्ग है, करीब एक घंटे तक बंद रहा। सड़क बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने तुरंत मलबा हटाकर सड़क को दोबारा खोल दिया। यह मार्ग अमरनाथ यात्रा के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए ट्रैफिक सामान्य किया।
Udhampur, J&K: Heavy rainfall triggered a landslide near Duddhar Nallah, leading to the closure of Dhar Road, a key national highway route. The road remained blocked for nearly an hour, causing long vehicle queues on both sides. Authorities cleared the debris and restored… pic.twitter.com/1SpBjCCcuB
— IANS (@ians_india) July 16, 2025
बिहार के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी
बिहार में मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की तरफ से 5 जिलों के लिए हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट है। कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में पटना समेत 12 जिलों में तेज बारिश हुई। पटना में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में तेज बारिश भी हुई।
मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा ग्वालियर में 2.3 इंच पानी गिरा। पिछले एक सप्ताह से जबरदस्त बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को ऐसी स्थिति तो नहीं रही, लेकिन बुधवार से सिस्टम फिर स्ट्रॉन्ग हो रहा है। आज 18 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से परेशानी बढ़ रही है। तेज बरसात से हुई अलग-अलग घटनाओं में बीते दो दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां-झालावाड़ में भारी बरसात की चेतावनी है।