उत्तर प्रदेश, राजनीति

आगरा में सपा सांसद के घर 1000 पुलिसकर्मी, करणी सेना को रोकने के लिए 500 जगह बैरिकेडिंग

आगरा में सपा सांसद के घर 1000 पुलिसकर्मी, करणी सेना को रोकने के लिए 500 जगह बैरिकेडिंग

आगरा: महाराणा राणा सांगा को गद्दार कहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। करणी सेना शनिवार को राणा सांगा की जयंती मना रही है। इसे ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ नाम दिया गया है। गढ़ी रामी में 50 बीघा में पंडाल लगाया गया है। यूपी के अलावा हरियाणा और राजस्थान से करीब 3 लाख लोगों के आने का अनुमान है। 80 हजार लोग पहुंच चुके हैं।

इधर, भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 हजार PAC के जवान और पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सपा सांसद के आवास को छावनी बना दिया गया है। 1000 पुलिस जवान तैनात हैं। एक किलोमीटर का एरिया पूरी तरह सील कर दिया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। डॉग स्क्वायड टीम ने भी घर की जांच की। जिन व्यक्तियों से हालात बिगड़ने की आशंका है, ऐसे 1300 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है।

घर पर ही हैं सपा सांसद

सपा सांसद रामजी लाल सुमन घर पर ही हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाई है। पर्सनल सिक्योरिटी में 10 बाउंसर लगाए हैं। गढ़ी रामी से सपा सांसद का घर 15 किमी दूर है। बता दें कि 26 मार्च को करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर हमला कर दिया था। 1000 कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़-पथराव किया था। 10 से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डाली थीं। झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

लालजी सुमन ने कहा था- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी।

माफी की मांग कर रही करणी सेना

करणी सेना का कहना है कि अगर आप 5 बजे तक माफी नहीं मांगते हैं तो वे प्रदर्शन करेंगे। इस पर रामजी लाल सुमन ने कहा कि करणी सेना क्या कह रही है, मुझे पता नहीं है। उन्हें 5 बजे के बाद क्या करना है, उससे निपटने का काम हमारा नहीं, बल्कि प्रशासन का है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मुझे विश्वास है कि प्रशासन अपने फर्ज को पूरी तरह निभाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *