स्पोर्ट्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में बस इतना काम करने के बाद रोहित शर्मा बनाएंगे महारिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में बस इतना काम करने के बाद रोहित शर्मा बनाएंगे महारिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती भारत के महान प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। क्रिकेट की दुनिया में शायद ही उनसे बेहतर कोई पुल शॉट खेलता हो। पिछले एक दशक में वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम रीढ़ बने हुए हैं। टीम इंडिया चाहे घर पर खेल रही हो या विदेश में। रोहित ने हर जगह अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। रोहित के नाम पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन छक्के लगाते ही वह अपने नाम एक खास उपलब्धि कर दर्ज कर लेंगे।

रोहित बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। अगर इस मैच में रोहित तीन छक्के लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लेंगे। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 600 छक्के नहीं लगा पाया है। रोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 597 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:

  • रोहित शर्मा- 597 छक्के
  • क्रिस गेल- 553 छक्के
  • शाहिद अफरीदी- 476 छक्के
  • ब्रेंडन मैकुलम- 398 छक्के
  • मार्टिन गुप्टिल- 383 छक्के

ऐसा रहा रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन, 262 वनडे मैचों में 10709 रन और 151 T20I मैचों में 3974 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 48 शतक दर्ज हैं।

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *