मनोरंजन

केदारनाथ पहुंचीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ‘वो भी मेरे साथ है’

केदारनाथ पहुंचीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत बहन श्वेता, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'वो भी मेरे साथ है'

Sushant Singh Rajput 4th Death Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार साल होने वाले हैं. 14 जून, 2024 को सुशांत की चौथी डेथ एनिवर्सरी है और इससे पहले एक बार फिर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया है. श्वेता अपने भाई के बेहद करीब थीं और उनके निधन के बाद से वे अक्सर उन्हें याद करती नजर आती हैं.

अब सुशांत की डेथ एनिवर्सरी से पहले श्वेता ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं और भाई को याद किया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने केदारनाथ दर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केदरनाथ दर्शन की भी पुरानी तस्वीरें हैं. श्वेता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए भाई सुशांत की याद में लंबा पोस्ट लिखा है.

केदारनाथ दर्शन के दौरान श्वेता को याद आए सुशांत

श्वेता ने जो फोटोज पोस्ट की हैं उसमें उन्हें केदारनाथ में ध्यान करते देखा गया. इसके अलावा उन्होंने उसी अघोरी संत से आशीर्वाद लेते हुए फोटो शेयर की जिसके साथ एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने भी तस्वीर ली थी. इस पोस्ट के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ‘ये 1 जून है और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था. हम अब भी इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उस दुखद दिन पर क्या हुआ था.’

भाई को याद कर खूब रोईं श्वेता

दिवंगत एक्टर की बहन ने आगे लिखा- ‘मैं प्रार्थना करने, याद करने और भाई के करीब महसूस करने के लिए केदारनाथ आई थी. वह दिन इमोशनल था. जैसे ही मैं केदारनाथ में उतरी, आंसू बहने लगे. मैं कुछ देर तक चली लेकिन आखिरकार मुझे बैठना पड़ा और अपने चारों ओर उसकी मौजूदगी महसूस करते हुए दिल खोलकर रोना पड़ा.’

वह अभी भी मेरे साथ है…’

श्वेता ने आगे लिखा- ‘मुझे उसे गले लगाने का मन हुआ और मैंने वहीं बैठकर ध्यान किया जहां उसने ध्यान लगाया था. उन पलों में मुझे लगा कि वह अभी भी मेरे साथ है, मेरे अंदर है, मेरे जरिए जिंदा है. ऐसा महसूस हुआ जैसे वह कभी नहीं गया था.’

अघोरी संत के साथ ली तस्वीर

श्वेता ने बताया- ‘कल फाटा में कोई इंटरनेट कनेक्शन नहीं था. अपनी कार में बैठे हुए मैं इंस्टाग्राम खोलने में कामयाब रही और मेरी फीड में सिर्फ एक पोस्ट देखी: केदारनाथ में एक साधु के साथ भाई की तस्वीर. मैं जानती थी कि मुझे उस साधु से मिलना ही है और ईश्वर की कृपा से मैं ऐसा कर सकी. मैं रेफ्रेंस के लिए वह तस्वीर अटैच कर रही हूं. ऐसा करने के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *