उत्तर प्रदेश, राजनीति

ट्रेन से सफर करने वाले बरेली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आपको होगी और आसानी

ट्रेन से सफर करने वाले बरेली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आपको होगी और आसानी

बरेली: बरेली शहर के जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं, उनके लिए ये एक अच्‍छी खबर है। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने सोमवार को तीन और समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 1 से 29 मई तक हर गुरुवार और मुजफ्फरपुर से 2 से 30 मई तक हर शुक्रवार को किया जाएगा।

आनंद विहार टर्मिनल (04018) से 9 बजे चलकर बरेली 13:32 बजे पहुंचेगी और वापसी में 04017 मुजफ्फरपुर से 07:30 बजे चलकर 22:35 बजे बरेली पहुंचेगी। इसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच सहित 22 कोच लगाए जाएंगे।

आनंद विहार टर्मिनल में लगेंगे 19 कोच  

वहीं, आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल का संचालन आनंद विहार टर्मिनल से 4 मई से 6 जुलाई तक हर रविवार को और बरौनी से 28 अप्रैल से 7 जुलाई तक हर सोमवार को किया जाएगा। 04020 आनंद विहार टर्मिनल से 19:30 बजे चलकर दूसरे दिन 00:03 बजे बरेली पहुंचेगी। 04019 बरौनी से 20:00 बजे चलकर दूसरे दिन 09:25 बजे बरेली पहुंचेगी। इसमें कुल 19 कोच लगेंगे।

इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग समर स्पेशल का संचालन 18 फेरों के लिए किया जाएगा। 08771 दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। इसमें तीन जनरल, 15 स्लीपर, दो एसी द्वितीय श्रेणी सहित कुल 22 कोच होंगे। वहीं, लखनऊ जंक्शन से चलने वाली पैसेंजर 55345 लखनऊ जंक्शन-कासगंज पैसेंजर बहाल कर दिया गया है। ट्रेन बुधवार से चलेगी। इसके अलावा कासगंज से चलने वाली 55346 कासगंज-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर को भी बहाल किया गया। ट्रेन मंगलवार से अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।

आज बंद रहेगी एयरफोर्स और करमपुर चौधरी क्रॉसिंग

इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य की वजह से मंगलवार को ट्रैफिक बंद रहेगा। एयरफोर्स और करमपुर चौधरी क्रॉसिंग रात 10 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग शहीद गेट और नगरिया कलां रहेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *