महाकुंभनगर। संगम नगरी में 45 दिन तक चले महाकुंभ का बुधवार (26 फरवरी) को समापन हो गया है। हालांकि, गुरुवार यानी आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में दुकानें भी लगी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ आज सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर उन्होंने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई, गंगा नदी से कचरा निकाला और फिर मां गंगा का पूजन भी किया। सीएम ने कहा कि कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई।
सीएम योगी ने कहा कि 66 करोड़ लोगों का एक साथ यहां आना दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन सिद्ध करता है। महाकुंभ के दौरान सेवा में लगे डॉक्टर, पैरामेडिकल सभी कर्मचारियों का मैं धन्यवाद देता हूं। नेत्र कुंभ में कई लोगों का सफल इलाज किया गया। महाकुंभ के इस आयोजन में एक नई नेत्र मणि को जोड़ने का काम नेत्र कुंभ ने किया है। मैं सभी का धन्यवाद देता हूं।
चालक-परिचालकों को भी बोनस
मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ 2025 में सफल बनाने और श्रद्धालुओं को सकुशल महाकुंभ तक लाने तथा उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस चालकों से संवाद कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 में 3.25 करोड़ से अधिक यात्रियों को ले आने और ले जाने की सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने उपलब्ध कराई है। ऐसे में हम महाकुंभ में परिवहन विभाग के जिन लोगों ने सेवा की है, उन लोगों को ₹10,000 का एक अतिरिक्त बोनस हम लोग देने जा रहे हैं।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में परिवहन विभाग के जिन लोगों ने सेवा की है…
उन लोगों को ₹10,000 का एक अतिरिक्त बोनस हम लोग देने जा रहे हैं… pic.twitter.com/jI2KRGw7AP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
नाव खरीदने के पैसे देगी सरकार: मुख्यमंत्री
महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा।
हम लोग एक योजना के तहत नाव खरीदने के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाएंगे… pic.twitter.com/dhs8F8t5Wd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
स्वच्छताकर्मियों के लिए भी सौगात
इससे पहले सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन किया। योगी के दोनों बगल दो कर्मचारी बैठे। उसके बगल दोनों डिप्टी सीएम बैठे थे। इसके बाद उनको संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने 2700 कैमरे मेला क्षेत्र में लगवाए। लखनऊ में भी बैठकर मैं पूरा देखता था कि कहां क्या हो रहा है। एक-एक जगह को देख लेता था। रात 12 बजे और सुबह 4 बजे देखता था कि कैसे स्वच्छता कर्मी लगे हैं। सरकार ने तय किया है कि प्रयागराज से जुड़े स्वच्छताकर्मियों को अतिरिक्त 10 हजार रुपए का बोनस देंगे। हम लोग नई व्यवस्था करने जा रहे हैं। स्वच्छताकर्मियों को जो 8 से 11 हजार रुपये महीने के मिलते थे, अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार करेंगे। साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ कर जन आरोग्य बीमा का लाभ देंगे।