उत्तर प्रदेश, राजनीति

रामनगरी में दीपोत्सव के दौरान Drone Show कराएगी योगी सरकार, दिखेगा अद्भुत नजारा

रामनगरी में दीपोत्सव के दौरान Drone Show कराएगी योगी सरकार, दिखेगा अद्भुत नजारा

Ayodhya Drone Show 2024: अयोध्या में दीपोत्सव 2024 को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार एरियल ड्रोन शो का आयोजन करेगी। यूपी सरकार के मुताबिक अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा। एरियल ड्रोन शो के जरिए प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दिव्य दर्शन कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में खासतौर से लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर और म्यूजिकल नैरेशन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता हुआ नजर आएगा। दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो आयोजन होगा। इस ड्रोन शो में मेड इन इंडिया ड्रोन्स का इस्तेमाल होगा।

इस ड्रोन शो के जरिए रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दर्शाया और दिखाया जाएगा, जिसे देखकर लोग राम भक्ति में मंत्रमुग्ध हो उठेंगे। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ही ड्रोन शो का आयोजन होगा। प्रभु रामलला के भव्य मंदिर में विराजित होने के बाद पहली बार आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य और सुंदर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही योगी सरकार है।

29 अक्‍टूबर को होगा ड्रोन शो का रिहर्सल

योगी सरकार के अनुसार, 8वें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए एरियल ड्रोन शो का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा। 30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व 29 अक्टूबर को ड्रोन शो का रिहर्सल भी किया जाएगा। इससे ड्रोन शो के सही क्रम को परखा जाएगा। इस ड्रोन शो का आयोजन राम की पैड़ी पर किया जाएगा।

ड्रोन शो के आकाश में होंगे 15 फॉर्मेशन

आयोजन के दौरान 15 फॉर्मेशंस को आकाश में साकार करने की तैयारी है। इन कार्य को पूरा करने के लिए एनिमेशन के साथ डीटेल्ड स्टोरीबोर्ड का निर्माण भी किया जाएगा, जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। आकाश में बनने वाले फॉर्मेशंस को सपोर्ट करने के लिए कॉन्सेप्ट, पटकथा, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयसओवर, नैरेशन और लेजर लाइट्स समेत  तमाम प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा, जिन पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान लाइट और साउंड शो के साथ ही आतिशबाजी का भी लोग लुत्फ उठाएंगे। राम की पैड़ी पर लेजर लाइट और साउंड शो के जरिए प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों को लेजर लाइट शो के जरिए दिखाया और बताया जाएगा। यूं तो प्रतिदिन राम की पैड़ी पर लेजर व साउंड शो का आयोजन होता है, मगर प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव के आयोजन में यह कार्यक्रम लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। ड्रोन शो के साथ साथ साउंड और लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा और इसे आर्टिस्टिकली डिजाइंड ग्रीन फायरक्रैकर्स की आतिशबाजी का भरपूर साथ मिलेगा। जो आयोजन स्थल सहित समूचे अयोध्या के आकाश में चार चांद लगाने के साथ-साथ लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *