-
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
World Pharmacist Day 2025: दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव को रिपोर्ट करने में आशाओं और आंगनबाड़ी की भूमिका को सन्निहित करने हेतु राज्य महिला आयोग प्रमुख सचिव को निर्देशित करेगा। यह बात विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा आयोजित एक सेमिनार को मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कही है। साथ ही उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा में फार्मेसिस्ट की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट के बगैर स्वास्थ्य की परिकल्पना बेमानी है, फार्मासिस्ट शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से आम जनता को स्वस्थ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य वार्ता भी आयोजित हुई।
बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी संपन्न हुआ व्याख्यान
आईसीयू के प्रभारी डॉ. पुष्पेंद्र ने एंटीबायोटिक्स के सही भंडारण और उपयोग पर चर्चा की। इसके साथ ही चिकित्सालय के आईसीयू के हेड डॉ. प्रवेंद्र ने एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस और स्टीवार्डशिप पर विस्तृत व्याख्यान दिया। साथ ही बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी एक व्याख्यान संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एक मोटिवेशनल गीत पर बिटिया पीहू ने जब क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया तो तालियां रुकी नहीं। फार्मासिस्ट दिवस की थीम पर विशिष्ट चर्चा हुई। फिजिकल, मेंटल और सोशल वेलबीइंग में फार्मासिस्टों की भूमिका पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। हेल्थ टॉक में एलोपैथिक के साथ ही अन्य विधाओं के भी फार्मासिस्ट एवं सभी विंग्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान और संचालन केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला विंग की अध्यक्ष अनुराधा द्वारा काव्य पाठ कर किया गया। साइंटिफिक विंग के अध्यक्ष डॉ. इरफान अजीज (प्रधानाचार्य इंटीग्रल यूनिवर्सिटी) के साथ ही हिंद मेडिकल कॉलेज और अनेक कॉलेजों के प्रोफेसर्स उपस्थित थे। फूड एवं ड्रग विभाग के अनेक ड्रग एनालिस्ट ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश कृष्ण और महासचिव देवेंद्र कुमार और महामंत्री अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया । यूथ के संरक्षक उपेंद्र और प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकरन, नाडा के प्रतिनिधि फार्मेसिस्ट ओपी पटेल ने खिलाड़ियों के डोपिंग टेस्ट और ड्रग्स पर विस्तृत प्रकाश डाला। सिविल चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी फार्मेसी आनंद सिंह को भी सम्मानित किया गया। सेमिनार में आए हुए सभी वरिष्ठ फार्मासिस्ट और उपस्थित सभी प्रोफेसर को सम्मानित किया गया। प्रत्येक उपस्थित प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया गया। मैक्स और खुशी फाउंडेशन के डॉक्टर अवधेश द्विवेदी, डॉ. विनीता का विशेष आभार व्यक्त किया गया।