एजुकेशन, हेल्थ

World Cancer Day 2025: ये हैं दुनिया के सबसे कॉमन कैंसर, ऐसे दिखते हैं शुरुआती लक्षण

World Cancer Day 2025: ये हैं दुनिया के सबसे कॉमन कैंसर, ऐसे दिखते हैं शुरुआती लक्षण

World Cancer Day 2025: आज ‘वर्ल्ड कैंसर दिवस’ है. भारत में कैंसर एक प्रमुख स्वास्थ्य चिंता का विषय है और कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है. वर्ल्ड लेवल पर पांच सबसे आम कैंसरों में ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और त्वचा कैंसर माने जाते हैं. उनके शुरुआती लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं.

  • ब्रेस्ट कैंसर: स्तन में एक नई गांठ या मोटा होना, त्वचा में जलन, लालिमा, निप्पल से स्राव, स्तन के आकार या आकृति में परिवर्तन. अगर किसी व्यक्ति के ब्रेस्ट में चेंजेज, भारीपन, गांठ, निप्पल का कलर बदलना, निप्पल में बदलाव, डिस्चार्ज तो यह ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

  • फेफड़ों का कैंसर: लगातार खांसी, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खून की खांसी, घरघराहट, बिना किसी कारण के वजन कम होना.

  • प्रोस्टेट कैंसर: बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में, पेशाब शुरू करने में कठिनाई, पेशाब में खून आना, पेशाब के दौरान दर्द.

इस बीमारी के साथ एक खतरनाक बात यह है कि जब किसी के शरीर में कैंसर की शुरुआत होती है यानि कैंसर जब अपने फर्स्ट स्टेज में होता है तो शरीर पर इसके लक्षण दिखाई देते हैं जिसे अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं. डॉक्टर्स हमेशा कहते हैं कि जिसे मामूली लक्षण समझकर लोग अनदेखा कर देते हैं बाद में पता चलता है कि वह कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं और बाद में यही जानलेवा बन जाती है.

  • सर्वाइकल और ओवेरियन कैंसर के लक्षण: अगर किसी महिला या लड़की के पीरियड्स में असमान्य रूप से अक्सर परिवर्तन दिख रहे हैं तो उन्हें डॉक्टर्स से तुरंत दिखाना चाहिए. क्योंकि इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. यह सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

  • कोलोन, प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण: अगर बार-बार बाथरूम की आदत में बदलाव दिख रहे हैं तो यह कोलन और प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

  • ओवेरियन कैंसर: पेट का फूलना, भारीपन अगर हफ्ते में यह बार-बार हो रहा है तो यह ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

  • लंग्स कैंसर: अगर किसी व्यक्ति को काफी दिनों से खांसी है वह रूक नहीं रही है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. साथ ही साथ अगर व्यक्ति को सूखी खांसी है तो यह लंग्स कैंसर या टीबी के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *