उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा, सीएम योगी ने तीन दिन तक फ्री की रोडवेज बस सेवा

यूपी में महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा, सीएम योगी ने तीन दिन तक फ्री की रोडवेज बस सेवा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्‍य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक सभी राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

इस फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए।

बाढ़ राहत को लेकर सख्त निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। बाढ़ शरणालयों में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्रबंध, स्वच्छ पेयजल, भोजन, दूध और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रेस्क्यू कार्यों में केवल बड़ी और सुरक्षित नावों के इस्तेमाल का आदेश दिया गया है। साथ ही, बाढ़ से प्रभावित घरों का तत्काल सर्वे कराकर पीड़ितों को आवास योजनाओं और ज़मीन के पट्टे देने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकली जाए। स्कूल, कॉलेजों,डिग्री कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करें। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य रूप से सभी जगह तिरंगा फहराया जाए तथा राष्ट्रगान गया जाए। हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान से हर नागरिक को जुड़ना चाहिए। विगत वर्षों में यूपी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस वर्ष प्रदेश में 4.60 करोड़ तिरंगों को फहराया जाना है। आगामी 8 अगस्त तक तिरंगा बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। 9 अगस्त से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, तिरंगा महोत्सव व मेला का आयोजन हो।

पेयरिंग में गड़बड़ी करने वालों पर करें कार्रवाई

सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप ही स्कूलों की पेयरिंग की जाए। इस कार्य में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार तय रेट पर फर्टिलाइजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *