बरेली: जिले के आंवला क्षेत्र में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पति को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने लूटपाट करते हुए पत्नी की हत्या कर दी। पति-पत्नी पूर्णागिरी से लौट रहे थे। बरेली-वजीरगंज हाईवे पर बुधवार रात 12 बजे 5-6 बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई। तमंचा सटाकर पति-पत्नी को बाइक से उतारा।
बदमाशों ने महिला से जेवर मांगे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला के सिर और चेहरे पर वार किए। महिला खून से लथपथ होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने महिला के जेवर निकाल लिए। पति ने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया। गन पॉइंट लेकर धमकाया और कहा कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे।
बदमाशों की तलाश जारी
बदमाशों के भागने के बाद पति ने अपने साले, दोस्त और डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंचीं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया।
दरअसल, बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव व्यूली निवासी ओम शरण ने बताया कि मेरी वजीरगंज में टेंट की दुकान है। मैं पूर्णागिरि माता के दर्शन करने गया था। मेरे साथ मेरी पत्नी अमरवती (35) भी थीं। बुधवार को हम लोग दर्शन करके घर लौट रहे थे। रात करीब 11:30 बजे मैं ससुराल, आंवला के ग्राम मोतीपुरा पहुंचा।
पत्नी पर धारदार हथियार से हमला
यहां से साले की बाइक लेकर अपने गांव व्यूली के लिए निकला। वजीरगंज मार्ग पर कंठरी मंदिर के समीप 5-6 बदमाशों ने मेरी बाइक रोक ली। उनके पास तमंचा और धारदार हथियार थे। तमंचा दिखाकर बदमाशों ने मुझे और मेरी पत्नी को बाइक से उतार दिया, फिर बाइक की चाबी ले ली। एक बदमाश ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। उसके चेहरे पर भी वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने मेरी पत्नी के कानों के कुंडल, मंगलसूत्र और नकदी लूट ली।
ओम शरण ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद एंबुलेंस से उनको आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा के अलावा एसओजी, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर जांच शुरू की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों की संख्या करीब छह थी, जिन्होंने बाइक सवार दंपती को रास्ते में घेरकर वारदात को अंजाम दिया। मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। घटना को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो टीमों का गठन किया गया है।