John Wick Part 5: हॉलीवुड के सुपरस्टार कीनू रीव्स की ‘जॉन विक’ फ्रेंचाइजी की वजह से एक अलग पहचान है। हाल ही में एक्टर ने एक बातचीत में इसके पांचवे भाग में लौटने की संभावनाओं पर खुलकर बात की। अभिनेता के अनुसार, उनका दिल इसके लिए तैयार है, लेकिन शरीर खासकर उनके घुटने इस चुनौती को झेलने के लिए अब सक्षम नहीं हैं।
कीनू रीव्स ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि जॉन विक की भूमिका के लिए उन्हें काफी शारीरिक मेहनत करनी पड़ी, जिससे उनके घुटनों पर दबाव पड़ा। उन्होंने कहा, “आप कभी नहीं कह सकते, लेकिन अब मेरे घुटने कह रहे हैं कि ‘आप एक और जॉन विक नहीं कर सकते।”
जॉन विक से है कीनू को गहरा लगाव
हालांकि, अभिनेता कीनू ने उस भूमिका के लिए गहरा लगाव व्यक्त किया, जिसने उन्हें दुनियाभर में मशहूर बनाया है। उन्होंने स्वीकार किया कि अब ‘जॉन विक’ जैसी भूमिका निभाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। फिर भी कीनू रीव्स जॉन विक यूनिवर्स से जुड़े हुए हैं। वह आगामी फिल्म ‘फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक: बैलेरीना’ में कैमियो करने वाले हैं। यह फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।
2014 में शुरू हुई थी फ्रेंचाइजी
कीनू रीव्स ने इस बातचीत में ‘जॉन विक’ के साथ अपने सफर को बेहद खास बताया। यह फ्रेंचाइजी साल 2014 में शुरू हुई थी। अब यह फ्रेंचाइजी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है। फ्रेंचाइजी के पहले तीन भागों ने दुनियाभर में 10 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की है।