UP Politics: लखनऊ के एक नामी होटल में विधायकों की लंबी फौज पहुंची. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था- कुटुंब परिवार. यह बैठक विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले ही दिन 11 अगस्त की शाम को हुई लेकिन इसकी चर्चा सत्र खत्म होने के बाद भी जारी है. अब इस बैठक पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा- इस तरह की बैठक सरकार बनाने के लिए तो नहीं होगी. इसका मतलब है कि किसी की कुर्सी हिल रही है. सरकार से नाराज हो सकते हैं या कुर्सी हिलने की बात होगी. यह तो दिल्ली और लखनऊ वाले जाने. दिल्ली से क्या इशारा हुआ या लखनऊ से क्या कहा गया? अखिलेश यादव ने कहा, वहां पर जो PDA के बैठे हुए लोग हैं वह घुटे जा रहे हैं, उनको कोई रास्ता नहीं मिल रहा। अब उनका भी विजन साफ है, 2027 में PDA के साथ हैं.
बीजेपी के ठाकुर विधायकों की बैठक पर बोले अखिलेश यादव
इसका मतलब किसी की कुर्सी हिल रही है
भाजपा के अंदर के पीडीए नेता घुटन महसूस कर रहे हैं
वो सब 2027 में सपा के साथ होंगे @yadavakhilesh pic.twitter.com/ZwGiuvjWbW— Alok Pathak (@pathakalok68) August 14, 2025
कौन कौन आया था?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, गुसाईंगंज से विधायक अभय प्रताप सिंह समेत कई नेता पहुंचे. सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में उन विधायकों की संख्या ज्यादा थी जो क्षत्रिय समाज से आते हैं. हालांकि कुछ का यह भी दावा है कि अन्य समाज से भी लोग इस बैठक में पहुंचे थे.