उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, सोशल मीडिया

अचानक जेपी नड्डा से क्यों मिलने पहुंचीं Priyanka Gandhi? जानें दोनों के बीच क्या हुई बात

अचानक जेपी नड्डा से क्यों मिलने पहुंचीं Priyanka Gandhi? जानें दोनों के बीच क्या हुई बात

Priyanka Gandhi News: संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो चुका है। इस सत्र में विपक्ष के द्वारा भारी हंगामा किया गया जिससे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। सत्र के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। वहीं, अब सभी राजनीतिक दल उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच प्रियंका गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

प्रियंका गांधी ने क्या बताया?

X पर किए गए पोस्ट में जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी ने बताया कि उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनसे वायनाड में कुछ स्वास्थ्य परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया। प्रियंका गांधी ने जेपी नड्डा को मनंतवडी में मेडिकल कॉलेज की कमी के कारण स्थानीय लोगों को हो रही गंभीर समस्याओं से भी अवगत कराया, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है।

प्रियंका गांधी ने बताया कि उन्होंने वायनाड की आदिवासी आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा की जरूरत, उनकी विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं, लंबित NHM फंड्स और क्षेत्र में जानवरों के हमलों के मामलों में एक विशेष ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता पर भी बातचीत की।

प्रियंका गांधी ने बताया है कि उन्होंने जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान केरल के लिए एक एम्स की लंबे वक्त से जारी मांग को भी दोहराया है। जेपी नड्डा ने उनकी सभी मांगों को सुना और उनके साथ खुलकर चर्चा की। प्रियंका ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन मुद्दों पर उचित ध्यान दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *