Kartik Aaryan Fees: कार्तिक आर्यन का नाम कुछ ही वक्त में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. एक्टर ने बैक टू बैक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी. इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच ये खबरें भी सामने आ रही हैं कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ कर दी है. जिसपर फाइनली अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से जब पूछा गया कि क्या वो एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए लेते हैं. तो उन्होंने कहा कि, “क्या मैं अकेला ऐसा एक्टर हूं, जिसे इतनी कीमत मिली हो.?” कार्तिक ने आगे कहा कि, ये खबरें तभी सुर्खियां बनती हैं, जब ये मेरे से जुड़ी रहती है, बाकी लोग ऐसे सवालों से हमेशा बच जाते हैं.’
एक्टर यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, “ इंडस्ट्री में मेरा कोई स्पोक्सपर्सन नहीं है. मेरे पास कोई अंकल या फिर फादर, बहन और गर्लफ्रेंड नहीं है, जो इन आर्टिकल में पॉजिटिविटी फैलाएं.” कार्तिक ने कहा कि, ‘जब कोई बिना सपोर्ट के यहां अपना रास्ता बनाता है, तो लोग चिढ़ जाते हैं और ये बेचैनी उनके इर्द-गिर्द ऐसी कहानियां बनाने का कारण बन सकती है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो 34 साल के कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे. अब वो जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ और ‘आशिकी 3’में दिखाई देंगे. आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलाल नजर आने वाली हैं. फिल्म के गाने की एक झलक भी सामने आ चुकी हैं. जिसमें दोनों इश्क लड़ाते दिखे. बता दें कि कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मी करियर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से शुरू किया था. पहली ही फिल्म से एक्टर ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.