Ajay Rai News: पूरे सुरक्षा तंत्र को धता बता कर आतंकवादी घुसते हैं, 27 निर्दोष लोगों को मारते हैं और भाग जाते हैं । मोदी सरकार खामोश है अपनी सारी नाकामियों पर,मोदी सरकार खामोश है शहीदों को इंसाफ देने पर, हां मोदी सरकार सक्रिय है हर उस भारतीय के ख़िलाफ़ जो सरकार की नाकामी पर सवाल उठा रहा है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी ने कही हैं।
सरकार से सवाल क्यों नहीं करती मीडिया?
अजय राय ने कहा की आज जब मैंने सवाल उठाया की इतने सारे युद्धक विमान क्या नींबू मिर्ची लटकाने के लिए खरीदे हैं? इनका इस्तेमाल दुश्मनों के ख़िलाफ़ क्यों नहीं किया जाता तो सारा बीजेपी आई टी सेल सक्रिय हो गया और मुझ पर ही सवाल उठाने लगा। तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एंकर मेरे ख़िलाफ़ डिबेट करने लगे। इन लोगों की कभी सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं हुई और आज जब मैं शहीदों को इंसाफ़ दिलाने के लिए लड़ रहा हूँ तो ये मुझे अपशब्द कह रहे हैं। ऐसे सभी एंकर जो मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, मैं उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर कराऊंगा।