Chandrashekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो सहारनपुर का बताया जा रहा है. मीडिया सूत्रों का दावा है कि इस वीडियो में चंद्रशेखर सेल्फी लेने पहुंचे एक समर्थक को डांटते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह जब एक पीड़ित महिला की बात सुन रहे थे तभी उनका प्रशंसक उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंचा था.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, भीम आर्मी चीफ सहारनपुर में घंटाघर चौक पर शहीद भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक महिला उनसे कुछ शिकायत करने पहुंच गई और रोते हुए कहने लगी, ‘मैं आपकी जाति की ही तो हूं भैया…’.चंद्रशेखर उस महिला की बात सुन रहे थे, तभी एक समर्थक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाता है. इस पर चंद्रशेखर भड़क उठते हैं और समर्थक को फटकारते हुए कहते हैं, “हट पागल आदमी…” और फिर से चंद्रशेखर महिला की बात सुनने लगते हैं.
फिलहाल सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर के इस व्यवहार को लेकर उनके समर्थक उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि जब महिला की वह पीड़ा सुन रहे थे तब किसी भी समर्थक को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए.
पार्टी जिलाध्यक्ष को दिया निर्देश
पीड़ित महिला की बात सुनने के बाद चंद्रशेखर अपने पास खड़े अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष से महिला की समस्या सुनने और उसका निपटारा करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से जीत हासिल कर सांसद बने हैं.
इस सीट पर सपा के प्रत्याशी मनोज कुमार तीसरे स्थान पर रहे तो चंद्रशेखर आजाद ने यहां पर भाजपा के ओम कुमार हराकर जीत का स्वाद चखा है. जहां ओम कुमार को 361079 वोट मिले. तो वहीं चंद्रशेखर को 2024 लोकसभा चुनाव में 512552 वोट मिले हैं. जहां सपा प्रत्याशी को मात्र 1 लाख के करीब वोट हासिल हुए थे तो वहीं बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह को सिर्फ 13 हजार वोट ही मिले थे. बता दें कि भीम आर्मी चीफ हाथरस पीड़ितों से भी मिलने पहुंचे थे.