स्पोर्ट्स

West Indies ने वनडे क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा, बदल गया 50 साल पुराना इतिहास

West Indies ने वनडे क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा, बदल गया 50 साल पुराना इतिहास

Sports News Update: वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 202 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही विंडीज टीम ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा करिश्मा किया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 200 या उससे अधिक रनों से अंतर हराया हो। वहीं यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के हिसाब से वेस्टइंडीज की चौथी सबसे बड़ी जीत है।

2015 वर्ल्ड कप के भी एक मैच को याद कीजिए

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 150 रनों की थी। यह जीत उन्हें 2015 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर मिली थी। लेकिन 12 अगस्त को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 202 रनों से जीत दर्ज करके 50 साल पुराने इतिहास को बदल दिया है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज साल 1975 से खेली जा रही है। लेकिन पहली बार विंडीज टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी जीत दर्ज की है।

नीदरलैंड्स के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दर्ज की है सबसे बड़ी जीत

वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ 2011 में आई थी। वहां उन्होंने नीदरलैंड्स के को 215 रनों से हराया था। वहीं 2010 में उन्होंने किंग्स्टन में कनाडा को 208 रनों से हराया था। 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में वेस्टइंडीज ने 203 रनों से जीत दर्ज की थी। यह वनडे क्रिकेट में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है। वहीं चौथी बड़ी जीत उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैच में मिली थी। वहीं पांचवीं सबसे बड़ी जीत उन्होंने 2025 में आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की। वहां उन्होंने 197 रनों से आयरलैंड को हराया था।

वनडे में रनों के हिसाब से वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत

  • -215 रन, बनाम नीदरलैंड्स, 2015, दिल्ली

  • -208 रन, बनाम कनाडा, 2010, किंग्स्टन

  • -203 रन, बनाम न्यूजीलैंड, 2014 हैमिल्टन

  • -202 रन, बनाम पाकिस्तान, 2025, त्रिनिदाद

  • -197 रन, बनाम आयरलैंड, 2025, डबलिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *