उत्तराखंड, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

Weather Update: कहां-कहां होगी बारिश? जानिए मौसम का ताजा हाल

Weather Update: कहां-कहां होगी बारिश? जानिए मौसम का ताजा हाल

Today Weather Updates: देश के उत्तरी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके चलते उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार और रविवार को बारिश का अलर्ट

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को काले बादल छाए रहेंगे। शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है।

यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में भी अगले दो दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश

बिहार में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने शनिवार (9 अगस्त) तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार

हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश की संभावना है। हरियाणा के मानेसर, झज्जर, रेवारी और नूंह जैसे क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी देखी जा सकती है।

उत्तराखंड और हिमाचल में लैंडस्लाइड का खतरा

उत्तराखंड और हिमाचल में जमकर बारिश हो रही है। उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते लैंडस्लाइंडिंग का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल के अगले 48 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *